Thursday, September 11, 2025

Related Posts

औरंगाबाद के लाल नक्सली मुठभेड़ में हुए शहीद

औरंगाबाद : औरंगाबाद के रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव निवासी बीएसएफ के जवान मदन सिंह छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं। शाहिद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीण और परिजन अपने लाल के अंतिम दर्शन के लिए बेसब्री से पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत रिसियप थाना क्षेत्र के ग्राम सड़सा निवासी मानदेव सिंह के तीसरे पुत्र मदन सिंह उर्फ मंटू सिंह वर्ष 2000 में बीएसएफ जवान के रूप में उनकी बहाली हुई थी। तब से आज तक अमन चैन के साथ खुशियां भरी जिंदगी कट रही थी लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था। मदन सिंह इस समय छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में पोस्टेड थे। भारत सरकार था राज्य सरकार के द्वारा नक्सलियों के विरोध चलाई जा रही अभियान के दौरान शाहिद मदन सिंह देश के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहे थे। इसी दौरान गुरुवार की 3:30 में नक्सलियों के मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों तरफ से जोरदार गोलीबारी होने लगी। जिसके दौरान कई गोलियां शहीद मदन सिंह के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों में लग गई। जिससे शहीद मदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना विभाग के द्वारा उनके परिजन को दिया गया।

खबर सुनते हैं पूरे गांव में मातम छा गया और तब से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह खबर आग की तरह पूरे जिले में फैल गई। लोग शहीद के पैतृक गांव सड़सा पहुंचने लगे है और सभी लोग शहीद को एक झलक देखने का बेसब्री से पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे है। जो उम्मीद है कि कल यानी 22 जून को उनके पैतृक गांव सडसा पहुंचने का उम्मीद है। फिलहाल मृतक के बड़े भाई अमरेंद्र सिंह, छोटे भाई मुकेश सिंह, पत्नी संजु देवी, पुत्र शिवम कुमार और पुत्री नंदनी का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े : रफीगंज शहर में PRS के घर में हुई लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

 

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe