पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय में आज यानी एनडीए के प्रदेश अध्यक्ष के नेताओं की बैठक आयोजित की गई। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष असरफ अंसारी और हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने मीडिया को संबोधित किया। एनडीए की बैठक में एमएलसी उम्मीदवार को लेकर घोषणा की गई। जदयू पार्टी से ललन प्रसाद एमएलसी के उम्मीदवार होंगे। ललन प्रसाद शेखपुरा जिला के रहने वाले हैं। राजद नेता सुनील सिंह की सदस्यता खत्म होने के बाद इनको विधान परिषद भेजा जा रहा है। सभी एनडीए घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में घोषणा की गई।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए नेताओं के बीच तालमेल स्थापित करने के लिए तमाम प्रदेश अध्यक्ष एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम लोग एकजुट हैं। बता दें कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस जदयू प्रदेश कार्यालय में रखी गई थी।
एनडीए की समर्पित उम्मीदवार ललन प्रसाद जो जदयू के सक्रिय कार्यकर्ता होंगे।
यह भी पढ़े : NDA घटक दल के नेता करेंगे बैठक, 15 जनवरी से होने वाली यात्रा को लेकर…
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट