रेल हादसे पर ललन सिंह का गैर जिम्मेदाराना बयान, कहा- होती रहती है घटना

रेल हादसे पर ललन सिंह का गैर जिम्मेदाराना बयान, कहा- होती रहती है घटना

पटना : केंद्रीय मंत्री व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने रेल हादसे पर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रेल हादसे तो होते रहते हैं। दरअसल, बीते शुक्रवार को मैसूर-दरभंगा बागबमती एक्सप्रेस कावरपेट्टई स्टेशन हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे के कारण ट्रेन के 12 डिब्बे डिरेल हो गए। कम से कम 19 यात्री घायल हो गए। बचाव अभियान जोरों पर चलाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रेन हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। लेकिन उनके ही सरकार में केंद्र में मंत्री बने ललन सिंह ने गैर जिम्मेदाराना भरा जवाब दिया है।

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से पत्रकारों ने ट्रेन हादसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ट्रेन हादसे तो होते रहते हैं। लगातार हो रहे, ट्रेन हादसे की वजह से रेलवे पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं। देश में ट्रेनों हादसों की साजिशें रची जा रही है। उसकी जांच रेलवे मंत्रालय कर रहा है। बताते चलें कि आए दिन ट्रेन हादसे की खबरें आते ही रहती है। ये भी सच है कि इस बीच ट्रैक पर कभी गैस सिलेंडर, तो कभी ट्रैक पर आयरन रॉड रखकर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश को नाकाम किया गया है। ऐसे कई हादसे हुए हैं जिनकी जांच रेलवे कर रहा है।

यह भी देखें :

केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया वह ठीक नहीं कहा जा सकता। अब सावल उठता है की देश के विभिन्न राज्यों की जनता रेलवे से प्रतिदिन करोड़ों यात्री सफर करते हैं। जब एक मंत्री इस तरह का बयान देंगे तो आम यात्री किस भरोसे ट्रेनों में सफर करेंगे। कभी नैतिकता के आधार पर रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले नीतीश के मंत्री के ऐसे बयान पर सवाल उठना भी लाजमी है।

यह भी पढ़े : बाबा सिद्दीकी की हत्या पर लालू परिवार ने जतायी नाराजगी, कहा- महाराष्ट्र में ऐसी घटनाएं ज्यादा

महीप राज की रिपोर्ट

Share with family and friends: