नालंदा में ज्वेलरी दुकान से 5 लाख के संपत्ति की चोरी

NALANDA: नालंदा में ज्वेलरी दुकान में ताला तोड़कर बदमाशों ने पांच लाख के संपत्ति पर हाथ मामला थरथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत थरथरी बाजार का है. पीड़ित बड़ी छरियारी गांव निवासी विकास कुमार हैं. चोरी की घटना विकास ज्वेलर्स नामक दुकान में हुई है.

22Scope News

चोरी: स्थानीय लोगों ने पुलिस पर उठाये सवाल


घटना के बारे में पीड़ित विकास ज्वेलर्स के संचालक विकास कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम दुकान बंद कर वह अपने घर बड़ी छरियारी चले गए, गुरुवार की सुबह दुकान की मालकिन ने फोन कर बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. उसने बताया कि दुकान पहुंचकर देखा तो दरवाजे का ताला तोड़ अज्ञात बदमाशों ने सोने चांदी के जेवरात सहित नगद 50 हजार, कुल 5 लाख की संपत्ति चोरी कर ली.

दुकान के पीछे खेत में टूटा हुआ ताला मिला है

जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाश खेत की

तरफ से आया और गया है. वहीं बीच बाजार हुई चोरी की

इस घटना से दुकानदार और स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल खड़ा कर रहे है.


पुलिस संदिग्धों के खिलाफ कर रही है छापेमारी


थरथरी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों

द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

पीड़ित ने चारी की घटना के लेकर आवेदन दिया है.

पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और

संदिग्धों के खिलाफ छापेमारी कर रही है.

Share with family and friends: