पटना : केंद्रीय मंत्री व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव हार चुके हैं इसीलिए अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं। ललन सिंह ने कहा कि वह घोषणा कर दें कि हम बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लडे़ंगे।
Highlights
राहुल ने अपनी हार मान ली है इसलिए बोल रहे हैं कि बिहार में चुनाव फिक्स है – ललन सिंह
ललन सिंह से पूछा गया कि राहुल गांधी ने कहा है कि बिहार का भी चुनाव फिक्स हो सकता है। उन्होंने कहा कि घोषित कर दें कि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे, यह अलग बात है। उन्होंने कहा कि जब हार चुके हैं और हार को कबूल कर लिया है तो इससे ज्यादा कुछ नहीं है। क्योंकि उनको पता है कि वह चुनाव हार चुके हैं इसीलिए वह भूमिका बना रहे हैं। इससे ज्यादा अच्छा है उनको यह घोषणा कर देनी चाहिए कि हम बिहार का चुनाव नहीं लड़ेंगे।
यह भी पढ़े : विपक्ष पर जमकर गरजे ललन सिंह, कहा- जो कहते हैं वो करते हैं नीतीश कुमार
यह भी देखें :
रंजीत कुमार की रिपोर्ट