कुमार सर्वजीत गया तो अभय कुशवाहा होंगे औरंगाबाद से राजद के उम्मीदवार, लालू ने किया फाइनल

कुमार सर्वजीत गया तो अभय कुशवाहा होंगे औरंगाबाद से राजद के उम्मीदवार, लालू ने किया फाइनल

पटना: एक तरफ एनडीए ने सीट शेयरिंग फाइनल कर अब कैंडिडेट पर मंथन कर रही है तो दूसरी तरफ अभी भी महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर महामंथन चल रहा है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है लालू यादव की अगुवाई वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने चार लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर दिया है बस इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है।

ये भी पढ़ें: ‘लालू यादव अपने परिवार में किसी को लड़ा सकते हैं चुनाव’

मिली जानकारी के अनुसार लालू ने कुमार सर्वजीत को खुद ही गया सीट के लिए पार्टी का सिंबल दिया है तो जदयू से राजद में आये अभय कुशवाहा को औरंगाबाद से पार्टी का सिंबल दिया है तो इसके साथ ही सुरेंद्र यादव जहानाबाद और विनोद यादव नवादा सीट से राजद के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही खबर आ रही है कि लालू के करीबी और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह बक्सर लोकसभा सीट से उम्मीदवार होंगे।

ये भी पढ़ें: हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग, पारस के लिए कहा ‘स्वागत है’

आपको बताते चलें कि अभी तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी है और सभी दल के नेता अभी सीट शेयरिंग का मामला सुलझाने में लगे हैं। इधर राजद संसदीय बोर्ड ने लालू यादव को टिकट बंटवारे के लिए अधिकृत किया है।

Home

Share with family and friends: