पटना : लालू परिवार पर एक बार फिर मुसिबत आई है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में पहले से सजा काट रहे हैं। अब रेलवे में नौकरी की एवज में जमीन घोटाले के मामले में भी प्रवर्तन निशेदालय (ED) ने उनपर बड़ा एक्शन लिया है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि सोमवार यानी 31 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित रेलवे नौकरियों के लिए जमीन घोटाले में लालू प्रसाद, उनके परिवार और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कुछ संपत्तियां कुर्क की हैं।
लालू यादव और उनके परिवार के बयान दर्ज
ईडी ने पिछले कुछ महीनों में इस मामले में लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बेटियों मीसा भारती, चंदा यादव और रागिनी यादव सहित उनके बच्चों का बयान दर्ज किया है।
क्या है रेलवे नौकरियों के लिए जमीन घोटाला
बता दें कि, कथित घोटाला उस समय का है जब लालू प्रसाद यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री थे. ईडी और सीबीआई का आरोप है कि 2004-09 की अवधि के दौरान, भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप डी पदों पर विभिन्न व्यक्तियों को नियुक्त किया गया था और बदले में संबंधित व्यक्तियों ने अपनी जमीन लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को ट्रांसफर की थी।
बीजेपी की देखी जा सकती है बेचैनी – शक्ति यादव
लालू परिवार की संपत्ति को ईड़ी के द्वारा छह करोड़ से जयादा की सम्पति को अटैच करने के जानकारी के बाद राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि लालू परिवार से बीजेपी को बेचैनी है। इसलिए इस तरह की करवाई की जा रही है। महागठबंधन कि नेता पर और करवाई हो सकती है। ईड़ी के डायरेक्टर के कार्यकाल को बढ़ाया गया। उसी समय से आशंका थी की करवाई होगी
तेजस्वी यादव को भी फँसाया गया है।
ED के फैसले पर बीजेपी ने जतायी खुशी
ईडी के द्वारा लालू परिवार की सम्पति को अटैच करने के फ़ैसले को लेकर बीजेपी ने ख़ुशी जताई। बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि ईडी ने अपने क़ानून के तहत लालू परिवार की सम्पति को अटैच किया है। वहीं लालू परिवार को कृत्य किया है यह तो होना ही था। लालू परिवार पर कार्रवाई से उनके नेता अनर्गल आरोप लगाते है लेकिन जो गलती करता है उसको हमेशा डर बना रहता है। लेकिन लालू परिवार के लोग अपनी थोथी दलील देते है।
https://22scope.com/lalu-familys-problems-increased-accused-of-not-giving-tickets-by-taking-money/