Saturday, September 6, 2025

Related Posts

सम्राट का तेजस्वी पर तंज, कहा- गुंडागर्दी के लिए जाना जाता है लालू परिवार

पटना : विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के द्वारा जिस प्रकार बयान दिया गया कि हमारी सरकार बिहार में अगर बनती है तो वक्फ संशोधन विधेयक का बिल कूड़ेदान में फेंक देंगे। जिसको लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि वैसे भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार गुंडागर्दी करने के लिए जाना जाता है। गुंडागर्दी का मतलब लालू परिवार है। अपराधीकरण का मामला हो तो लालू यादव से सीखिए और बिल फाड़ना हो तो लालू का परिवार इसके लिए जाना जाता है।

वाजपेयी महिला बिल लेकर आए थे, लालू यादव ने सदन में फाड़ दिया था – सम्राट चौधरी

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव कोई नया काम नहीं किए हैं। आज अगर महिलाओं उनको वोट नहीं देती है तो उसका मूल्य कारण है कि पार्लियामेंट में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी महिला बिल लेकर आए थे और लालू यादव ने महिला बिल को फाड़ दिया था। यह लोग यही काम कर सकते हैं। बिहार में पसमांदा समाज को अगर किसी ने आरक्षण दिया तो वह एनडीए की सरकार ने दिया है।

WAQF को लेकर संग्राम, BJP कार्यालय पहुंचे पसमांदा मुसलमान, PM से लगायी गुहार

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज पसमांदा मुसलमान ने अशरफ पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यह वह लोग हैं जो वक्फ की संपत्ति को जबरदस्ती कब्जा किए हुए हैं। जो कल गांधी मैदान में लोग जो जुटे थे वह पाखंडी लोग थे। वह कभी पसमांदा को आगे बढ़ना नहीं देखना चाहते हैं। हम एनडीए की सरकार से तीन बड़ी मांग करते हैं कि पसमांदा के लिए अलग से आयोग का गठन होना चाहिए। हम लोगों की आरक्षण के दायरा बढ़ाना चाहिए। क्योंकि हम लोगों की आबादी पूरे देश में 90 फीसदी है। इसके साथ ही बिहार कैबिनेट हो या केंद्र की कैबिनेट हो उसमें अलग से मंत्री होना चाहिए।

यह भी पढ़े : मंत्री मंगल पांडे ने कर दी भविष्यवाणी, कहा- सत्ता में नहीं आएंगे तेजस्वी यादव…

विवेक रंजन की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe