पटना : राजद के एमएलसी सुनील सिंह ने अपने एक्स पोस्ट पर एक ट्विट किया है। उन्होंने लिखा है कि सारण की जनता चाहती है कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य वहां से चुनाव लड़े। अब रोहिणी आचार्य का भी राजनीति में एंट्री हो गई है। इसी मामले पर जदयू के एमएलसी सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बयान दिया है।
नीरज कुमार ने कहा कि 12 आदमी लालू यादव के परिवार के हैं, एक लालू यादव अब चुनाव लड़ नहीं सकते तो बाकी के बचे हुए 11 आदमी क्या करेगा। चुनाव लड़ेगा ही लड़ना भी चाहिए। एमएलसी सुनील सिंह को लेकर कहा कि उनके गांव में सबसे कम वोट आता है। राष्ट्रीय जनता दल को वहा से नीचे से फर्स्ट आते हैं।
नीरज कुमार ने कहा कि रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने से इधर तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी और विजेंद्र राय के लिए फर्क पड़ेगा। नीरज ने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इस उम्र में 10 से पांच ऑफिस में बैठते है, उनको चुनाव नहीं लड़वाएगा। राजद तो रोहिणी आचार्य और मीसा भारती को चुनाव लड़वाएगा। तेजप्रताप यादव कभी बासुरी बजाएंगे तो कोई हरमुनियम बजाएगा। अब यही राज्य के अंदर में होगा।
यह भी पढ़े : ‘इंडी गठबंधन के नेता अपनी चिंता करे NDA का नहीं’
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट
















