पटना: राजधानी पटना स्थित RJD के कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी का 28वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। लालू यादव ने कहा कि आज ही के दिन 28 वर्ष पूर्व दिल्ली के बिहार भवन में पार्टी की नींव पड़ी थी। उस वक्त हमलोग पार्टी के नाम को लेकर दिमाग लगा रहे थे लेकिन बाद में सभी लोगों ने सुझाव दिया और फिर पार्टी का नाम राजद पड़ा। राजद ने देश में कई प्रधानमंत्री बनाया और कई को अपना समर्थन दिया।
इस दौरान लालू यादव ने केंद्र की सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि दिल्ली की सरकार बिल्कुल कमजोर है। यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी। लालू यादव ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि संभव है कि अगस्त में ही मोदी जी की सरकार जा सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आगामी चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जायेगा। हमलोग मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और राज्य में अपनी सरकार बनाएंगे।
यह भी पढ़ें- RJD के स्थापना दिवस के अवसर पर तेजस्वी BJP-JDU पर रहे हमलावर, कहा…
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
Lalu Yadav Lalu Yadav Lalu Yadav
Lalu Yadav