गहई (पूर्वी चंपारण) : लालू यादव को अपने- पूर्वी चंपारण के छोटकी गहई गांव में जन सुराज
पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि लालू जी को अपने बेटे की चिंता है, कि उनका बेटा कैसे मुख्यमंत्री बन जाए,
इसमें कुछ गलत भी नहीं है. अगर जनता उन्हें चुनती है तो तेजस्वी मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
बच्चों को शिक्षा नहीं देंगे तो कैसे सुधरेगा भविष्य
प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव को तो अपने बेटे की चिंता है लेकिन आपको अपने बेटे की चिंता नहीं है.
आपको अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता क्यों नहीं है. अभी समय है सचेत हो जाइये. उन्होंने कहा कि
आप अपने बच्चों को अगर उचित शिक्षा नहीं देंगे तो उनका भविष्य कैसे सुधरेगा.
धर्म और जाति से ऊपर उठकर सोचना शुरू कीजिये.
किसी को वोट देने से पहले सोचें जरूर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि जब चुनाव का समय आता है तो आप कहते हैं मोदी को जिताना है,
पाकिस्तान को सबक सिखाना है. उन्होंने कहा कि किसी को भी वोट देने से पहले 10 बार सोचिए.
नेता ऐसा चुनिये जो आपके देश और राज्य का भला कर सके.
जो आपको देश और राज्य की उन्नति में अपना योगदान दे.
लालू यादव को अपने: अपने बच्चों के भविष्य को करें सुरक्षित
लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जब आपको अपने बच्चे की चिंता नहीं होगी तो नेता चिंता क्यों करेंगे.
जो आयेगा आपको ठग कर चला जायेगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी 10वीं पास भी नहीं किये हैं फिर भी लालू जी
को चिंता है कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है. लेकिन आपके घर का लड़का बीए और एमए किया हुआ है,
लेकिन उसको चपरासी की नौकरी भी नहीं मिल रही है.
उन्हें मजदूरी ही करना पड़ता है. फिर भी आपलोग चिंतित नहीं है. आपलोग 5 साल में सोचते हैं
कि इस सरकार में भ्रष्टाचार है, लेकिन चुनाव का समय जब आता है तो आपलोग भूल जाते हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि आप वोट देने के टाइम ये साचते हैं कि लालू का राज से ये अच्छा है.
इस सरकार में क्राइम इतना ज्यादा नहीं हैं जितना लालू प्रसाद के समय में था.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वोट सोच-समझ कर करें.
रिपोर्ट: राजीव कमल