41.7 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

गुजरात की जनता ने रिकॉर्ड तोड़ने में भी बनाया रिकॉर्ड- मोदी

नई दिल्ली : गुजरात की जनता- गुजरात में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ने बीजेपी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात ने कमाल ही कर दिया है.

गुजरात की जनता ने तो रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड बना दिया है. गुजरात की स्थापना से लेकर अब तक

सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. बीजेपी गुजरात के हर परिवार और हर घर का हिस्सा है.

इस बार वाकई गुजरात ने कमाल कर दिया. मैं सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं.

गुजरात की जनता: ऐसे ही नहीं बनीं बीजेपी

पीएम मोदी ने कहा, हम विचार पर भी बल देते हैं और व्यवस्था को भी सबल बनाते रहते हैं. BJP अपने कार्यकर्ताओं

की अथाह संगठन शक्ति पर भरोसा करके ही अपनी रणनीति बनाती है और सफल भी होती है.

BJP आज जहां भी पहुंची है ऐसे ही नहीं पहुंची है. जनसंघ के जमाने से तपस्या करते हुए परिवार

के परिवार खपते रहे, तब जाकर ये दल बना है, तब जाकर हम यहां पहुंचे हैं.

22Scope News

देश की जनता का भरोसा बीजेपी पर- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, गुजरात के नतीजों ने सिद्ध किया है कि सामान्य मानवी में विकसित भारत के

लिए कितनी प्रबल आकांक्षा है. संदेश साफ है कि जब देश के सामने कोई चुनौती होती है तो देश

की जनता का भरोसा BJP पर होता है.

पीएम मोदी ने कहा, गुजरात की जनता ने तो रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड कर दिया. गुजरात के इतिहास

का सबसे प्रचंड जनादेश बीजेपी को देकर प्रदेश के लोगों ने नया इतिहास बना दिया है.

युवा तभी वोट देते हैं, जब उन्हें भरोसा होता है और सरकार का काम प्रत्यक्ष नजर आता है.

आज युवाओं ने जब बीजेपी को भारी संख्या में वोट दिया है तो इसके पीछे का संदेश बहुत स्पष्ट है

कि युवाओं ने हमारे काम को जांचा, परखा और उस पर भरोसा किया है. जाति, वर्ग,

समुदाय और हर तरह के विभाजन से ऊपर उठकर बीजेपी को वोट दिया है.

गरीब, शोषित, वंचित, आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए मिला समर्थन

पीएम मोदी ने कहा, BJP को मिला जनसमर्थन गरीब, शोषित, वंचित, आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए मिला समर्थन है.

लोगों ने BJP को वोट दिया, क्योंकि BJP हर सुविधा को प्रत्येक गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार तक जल्द से

जल्द पहुंचाना चाहती है. लोगों ने BJP को वोट दिया, क्योंकि BJP देश के हित में बड़े से बड़े

और कड़े से कड़े फैसले लेने का दम रखती है.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles