दानापुर : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष व पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव सोमवार को रोड शो करने निकले। खराब स्वास्थ्य के चलते लालू प्रसाद बंद गाड़ी के जरिए ही लोगों से मिलते-जुलते दिखे। लालू यादव के सड़क पर उतरने की खबर मिलते ही भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों में उनकी एक झलक पाने को लेकर उतावलापन दिखा।

इस बार रिजल्ट बहुत ब्राइट आएगा एकदम – लालू यादव
आपको बता दें कि रोड शो के दौरान लालू यादव ने कहा कि इस बार रिजल्ट बहुत ब्राइट आएगा एकदम। महागठबंधन की जीत होगी। भाजपा का सफाया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार तेजस्वी मुख्यमंत्री होंगे। पीएम मोदी के रैली पर भी कटाक्ष किया। रोड शो के दौरान लालू यादव के साथ उनके दामाद शैलेष और दिव्य गौतम भी मौजूद दिखे। दानापुर में राजद सुप्रीमो महागठबंधन के प्रत्याशी रीतलाल यादव के प्रचार में रोड शो करने के लिए निकले थे। इस दौरान दीघा की प्रत्याशी दिव्या गौतम भी मौजूद थीं।
रीतलाल यादव जेल में बंद हैं
दरअसल, राजद विधायक रीतलाल यादव जेल में बंद हैं। पिछले दिनों उनकी पत्नी वोट मांगने निकली थीं, लेकिन सरकारी नौकरी में होने के चलते उनके खिलाफ नियम उल्लंघन के आरोप लगे थे। अब रीतलाल यादव के लिए खुद लालू यादव वोट मांगने के लिए दानापुर की सड़कों पर उतर गए।
यह भी पढ़े : खड़गे ने प्रेसवार्ता कर PM पर जमकर बरसे, कहा- मोदी ने बिहार को किया है बर्बाद
Highlights





































