Patna– दिल्ली में मेल मुलाकात का सिलसिला पूरा कर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना लौट चुके हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि मंत्रिमंडल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सीताराम येचुरी सहित सभी शीर्ष नेताओं से बात हो चुकी है.
राजद की ओर से मंत्रियों की सूची पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से भी सहमति ले ली गयी है. उनका आशीर्वाद मिला चुका है.
अब यह हम लोगों की जिम्मेवारी है कि सरकार को मिलजुल कर बेहतर तरीके संचालन करें.
लालू यादव शपथ ग्रहण में शामिल होंगे या नहीं इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
लेकिन तेजस्वी यादव संभावित मंत्रियों के बारे में कुछ ही बताने से साफ इंकार कर दिया.
इस बीच भाकपा माले का एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सरकार के संचालन के लिए अपना सुझाव दिया है.
भाकपा माले की ओर से सरकार के संचालन के लिए समन्वय समिति बनाने का सुझाव भी दिया गया.
प्रतिनिधि मंडल में भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और पार्टी के विधायक मौजूद रहें.
क्या नीतीश को पीएम फेस मानने को तैयार हो रही है कांग्रेस है?