पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की लालू यादव की तबीयत बिगड़ी। ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से परेशानी हुई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स मॉनिटर कर रहे हैं। परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, उनकी सेहत में अचानक गिरावट आई है। जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें इलाज के दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है। लालू यादव की तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लालू यादव से मिलने के लिए राबड़ी देवी पहुंची हैं। बता दें कि लालू यादव किडनी, ह्दय और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से जुझ रहे हैं। हाल ही में उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था लेकिन फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
Highlights
तबीयत बिगड़ने के बाद लालू यादव को इलाज के लिए दिल्ली किया गया रेफर
सूत्रों के अनुसार, लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के दिल्ली रेफर किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी लालू यादव इलाज और अपने रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली जाते रहे हैं। वहीं लालू यादव की तबीयत बिगड़ने पर उनके परिवार के लोग डॉक्टरों के संपर्क में हैं। वहीं राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी चिंता की लहर दौड़ गई है और वे उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : लालू प्रसाद यादव को लेकर पटना में RJD का नया पोस्टर, लिखा- ना झुका हूं, ना झूकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट