पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पटना पहुंचने पर उनके प्रिय भक्त नटवरलाल लालू यादव के 10 सर्कुलर स्थित निजी आवास पर पहुंचे. इस दौरान नटवरलाल ने सब्जियों से भरी बैग भी लेकर आये. मगर स्वास्थ्य कारणों से लालू यादव के प्रिय भक्त नटवरलाल को उनके निजी आवास में एंट्री नहीं मिली.
आवास में एंट्री नहीं मिलने के बाद लालू के प्रिय भक्त नटवरलाल नाराज हो गए, और सब्जियों को बाहर फेंकते हुए निकल गये. आपको बता दें कि यह वही नटवरलाल हैं जो इससे पहले सीधे लालू यादव के लिए हरी सब्जियां अपने खेत से तोड़ कर लाते थे, और उनके आवास में सीधे अंदर जाते थे. नटवरलाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग यहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को पैसा देते हैं उन लोगों की एंट्री होती है, और जो हमारे जैसे भक्त हैं उनकी एंट्री नहीं होती है.
रिपोर्ट : शक्ति