दरभंगा : दरभंगा जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र के मुड़िया पंचायत के टाली गुमती में गुरुवार शाम जमीन विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। वहां चल रहें प्राइवेट आईटीआई कॉलेज पर दूसरे पक्ष के लोगों ने जेसीबी चलाकर तोड़फोड़ कर तहस नहस कर दिया, जिसमें वहां हॉस्टल में मौजूद छात्र घायल भी हो गए। आईटीआई संचालक रहबर आलम ने बताया कि तोड़फोड़ के दौरान उन पर फायरिंग भी की गई। सूचना पर भालपट्टी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया। डीएसपी सदर ने भी फायरिंग की पुष्टि की और जांच जारी रहने की बात कही।
जमीन पर पूर्व से विवाद चल रहा है, मौके पर थानाध्यक्ष पहुंचे
जानकारी के अनुसार, इस जमीन पर पूर्व से विवाद चल रहा है जिसके कारण गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्व विवादित जमीन पर कब्जा करने की नियत से जेसीबी लेकर पहुंचे थे। पुलिस को सूचना तो दी गई थी, लेकिन गश्ती वाहन के पहुंचने से पहले ही अपराधी तोड़फोड़ और फायरिंग कर चुके थे। इसके बाद भालपट्टी थानाध्यक्ष धर्मानंद कुमार मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोग वरीय अधिकारियों को बुलाने और तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। देर शाम सदर एसडीपीओ राजीव कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। एसडीपीओ राजीव कुमार ने भी कहा कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़े : दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक…
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights

