पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कल यानी रविवार को दिल्ली जाएंगे। उन्हें लैंड फॉर जॉब केस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है। तेजस्वी यादव का दिल्ली दौरा आज रद्द हो गया है। अब वे रविवार को लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ दिल्ली पहुंचेंगे। वहां उनकी राहुल गांधी से बैठक हो सकती है। सोमवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले में पेश होना है।
यह भी पढ़े : लैंड फॉर जॉब केस : लालू यादव की याचिका पर आज SC में सुनवाई