पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज यानी थोड़ी देर पहले पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इन तीनों की कल यानी 13 अक्टूबर को लैंड फॉर जॉब केस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है। कल इसको लेकर फैसला आ सकता है। इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा था और अब सोमवार को सीबीआई के विशेष जज अपना फैसला सुनाया जाएगा। कोर्ट ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी समेत सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया था।
सभी पक्षों को उपस्थित रहने का कोर्ट का निर्देश
सीबीआई की विशेष अदालत ने लैंड फॉर जॉब मामले में 25 अगस्त 2025 को अपनी सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने और सबूतों की समीक्षा करने के बाद अपना फैसला लिया था और इस मामले में 13 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की थी। इस मामले की सुनवाई कर रहे विशेष जज विशाल गोगने ने सभी आरोपियों को 13 अक्टूबर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया, जिसके चलते लालू, राबड़ी और तेजस्वी आज दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. इस मामले में अन्य आरोपियों में राजद के कई करीबी सहयोगी और कथित बिचौलिये भी शामिल हैं।
यह भी देखें :
दिल्ली में राहुल से मिलेंगे तेजस्वी
साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीत महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो सकती है।
यह भी पढ़े : Land for Jobs Case : लालू और तेजस्वी कल सुबह दिल्ली आएंगे, राउज एवेन्यू कोर्ट में है पेशी
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights