मोतिहारी : मोतिहारी में नहर के पानी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पांच दोस्त एक साथ नहर के बहाव में डूबे, तीन को किसी तरह जान बचाकर निकला गया लेकिन दो अभी भी लापता हैं। घटना मोतिहारी के कल्याणपुर थाना इलाके के कल्याणपुर दीक्षित गांव की है। बताया जा रहा है कि पांचों युवक नहाने के लिए निकले थे। जैसे ही पांचों दोस्त नहर के पानी में नहानी के लिए उतरे और तेज धार की वजह से डूबने लगे। जैसे-तैसे करके पांच में से तीन को बचा लिया गया लेकिन दो अब भी लापता बताये जा रहे हैं। इस खबर के बाद स्थानीय गांव वालों में शोक की लहर है। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग मौजूद है। साथ ही घटनास्थल पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को बुलाने की बात की जा रही है।
यह भी पढ़े : लगुराही जलप्रपात में अचानक पानी की तेज बहाव से बहने लगी 3 बहनें, युवाओं ने बचाया सुरक्षित
सोहराब आलम की रिपोर्ट