Thursday, August 28, 2025

Related Posts

सब्जी की आड़ में शराब की तस्करी, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

अररिया : अररिया जिले के बैरगाछी थाना पुलिस ने सब्जी से लदे एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। शराब को सब्जी के आड़ में पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी से तस्करी कर लाया जा रहा था। इसी क्रम में वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने तलाशी के दौरान पिकअप पर सब्जी के आड़ में छिपाकर रखे गए 56 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया। मामले में पुलिस ने झारखंड के रहने वाले सिकंदर कुमार और सूरज साह को गिरफ्तार किया है। जिनसे सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के साथ बैरगाछी थाना पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की है।

गिरोह का सरगना सिल्लीगुड़ी में है, संगठित गिरोह के द्वारा शराब तस्करी के धंधे को अंजाम दिया जा रहा है – सदर SDPO

पकड़े गए दोनों तस्करों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सीमा से लगे बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में सब्जी के आड़ में विदेशी शराब तस्करी से भेजी जाती है। गिरोह का सरगना सिल्लीगुड़ी में है और एक संगठित गिरोह के द्वारा शराब तस्करी के धंधे को अंजाम दिया जा रहा है। गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को गिरोह के कई सदस्यों का नाम बताया है। मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि गिरोह के कई सदस्यों के बारे में जानकारी दी गई। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सिल्लीगुड़ी समेत अन्य स्थानों पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास करेगी।

यह भी देखें :

सब्जी के आड़ में शराब तस्करी में एक संगठित गिरोह काम करता है

उन्होंने बताया कि सब्जी के आड़ में शराब तस्करी में एक संगठित गिरोह काम करता है। बरामद शराब 56 कार्टून करीबन 504 लीटर बरामद होने की बात उन्होंने कही। उन्होंने बताया कि पुलिस शराब तस्करों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को भी खंगाल रही है और जल्द ही मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध विदेशी शराब के साथ स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त

मंटू भगत की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe