Ranchi : राज्यभर में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान राज्य के कई हिस्सो में पुलिस लगातार नशे के कारोबारी पकड़े जा रहे हैं। इसी दौरान रांची आरपीएफ टीम में छापेमारी करते हुए एक ट्रेन से बड़ी मात्रा में शराब की बड़ी खेप बरामद की है।
हटिया-इस्लामपुर ट्रेन से जब्त की गई शराब
रांची आरपीएफ मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन से शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ की एक टीम ने हटिया-इस्लामपुर ट्रेन में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरपीएफ की टीम को विकलांक बॉगी के सीट के नीचे से एक बैग मिला।
ये भी पढ़ें- Ranchi : मोहर्रम का चंदा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी, यह है पूरा मामला…
जिसके बाद जब बैग की चेकिंग की गई तो उसमें से 16 बोतल शराब की बोतले बरामद किया गया। आरपीएफ की टीम ने शराब को जब्त करने के बाद उसे उत्पाद विभाग को सौंप दिया। जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभद 25000 के आस-पास बताई जा रही है। हालांकि मामले में किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है।