रांची: साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची की साइबर थाना रांची पुलिस ने 15 हजार म्यूल बैंक खातों की पहचान की है, जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी की राशि ट्रांसफर करने में किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आठ मोबाइल, 12 सिम कार्ड, नौ एटीएम कार्ड, चार पासबुक, नौ चेकबुक और वॉट्सएप चैट बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि इन साइबर अपराधियों ने निवेश के नाम पर लोगों को ठगकर भारी रकम म्यूल खातों में मंगाई। जांच में सामने आया कि जिन खातों का इस्तेमाल किया गया, उनमें से 40 खातों में 10 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन पाए गए हैं। इन खातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
कई राज्यों में फैला नेटवर्क
जांच से खुलासा हुआ है कि साइबर अपराधियों का नेटवर्क झारखंड के अलावा 14 अन्य राज्यों में भी सक्रिय है। इन खातों पर झारखंड, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में साइबर ठगी से जुड़े मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह नेटवर्क निवेश योजना के नाम पर लोगों को झांसा देता था और ठगी की रकम इन म्यूल खातों में ट्रांसफर कराता था। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।
Highlights




































