Thursday, July 17, 2025

Related Posts

लश्कर का टॉप आतंकी मारा गया, भारत में हुए इन हमलों में रची थी साजिश

[iprd_ads count="2"]

Desk. भारत में कई बड़े आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोपी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के शीर्ष आतंकवादी सैफुल्ला खालिद की मौत की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि सैफुल्ला खालिद को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मार गिराया गया है।

भारत में इन हमलों में रची थी साजिश

खालिद, भारत में तीन बड़े हमलों का मुख्य साजिशकर्ता था। इनमें 2001 में रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला, 2005 में बैंगलोर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) पर हमला और 2006 में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय पर हमला शामिल हैं।

लश्कर का टॉप आतंकी मारा गया

पांच वर्षों की अवधि में भारत में किए गए इन हमलों में कई लोगों की जान चली गई थी। साथ ही भारतीय धरती पर लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियों में भारी वृद्धि हुई थी। वह लश्कर-ए-तैयबा और उसके मुखौटा संगठन जमात-उद-दावा के लिए काम कर रहा था तथा मुख्य रूप से आतंकवादी कार्रवाइयों के लिए भर्ती और धन संग्रह पर ध्यान केंद्रित करता था।