रांची: ग्रामीण विकास विभाग ने अबुआ आवास लेने के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका लोगों को दिया है. इसके तहत जिन लोगों ने अब तक आवेदन नहीं दिया है या आवेदन करने से छूट गये हैं, वे भी आवेदन कर सकेंगे.
इसके लिए विभाग ने अंतिम अवसर के रूप में आठ और जनवरी लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ग्रामीण विकास सचिव चंद्रशेखर ने इस बाबत सभी उपायुक्त और उप विकास आयुक्त को पत्र लिखा है.
विभाग ने यह पाया था कि अभी भी बड़ी संख्या में ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं. ऐसे में वे वंचित न रह जायें, इसलिए उन्हें मौका दिया जा रहा है.
सचिव ने लिखा है कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अगर प्रखंड या पंचायत स्तर पर आवेदन लंबित मिला, तो इसके दोषी चिह्नित होंगे.
दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. राज्य सरकार अबुआ आवास योजना तीन साल तक चलायेगी. दूसरे साल में वर्ष 2024-25 में 3.50 लाख और तीसरे वर्ष 2025-26 में 2.50 लाख कुल आठ लाख आवासों की स्वीकृति देगी.