Latehar : भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी दौरान आज एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बर्बादी ब्लॉक के सीआई को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सीआई सुरेश राम ने एक महिला से 20 हजार घूस की मांग की थी।
Latehar : म्यूटेशन के नाम पर मांगी थी घूस
मिली जानकारी के मुताबिक सीआई ने एक महिला से जमीन के म्यूटेशन के नाम पर 20 हजार रुपए की मांग की थी। जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सीआई को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
Highlights