Monday, September 8, 2025

Related Posts

Latehar Encounter : गोलियों की थर्रथर्राहट से कांप उठी ईचाबार जंगल, 10 लाख इनामी पप्पू लोहरा समेत दो नक्सली ढेर……

Latehar Encounter : लातेहार जिले में सुरक्षा बलों को नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को लातेहार थाना क्षेत्र के ईचाबार जंगल में पुलिस और उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) का शीर्ष नक्सली और 10 लाख का इनामी पप्पू लोहरा उर्फ सूर्यदेव लोहरा मारा गया। इस मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी सबजोनल कमांडर सुदेश गंझू भी मारा गया, जबकि एक अन्य नक्सली घायल हालत में पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें- Garhwa Crime : 40 रुपए के लिए मार दी गोली, चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार… 

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

Latehar Encounter : 10 लाख का इनामी नक्सली था मृतक
Latehar Encounter : 10 लाख का इनामी नक्सली था मृतक

पुलिस अधीक्षक, लातेहार को सूचना मिली थी कि पप्पू लोहरा अपने दस्ता के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस निरीक्षक रविंद्र महली के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें जिला पुलिस और सैट बल शामिल थे। टीम ने जैसे ही ईचाबार जंगल में दबिश दी, उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। लगभग आधे घंटे तक गोलीबारी चली, जिसके बाद उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : निर्माणाधीन अपार्टमेंट के बेसमेंट में बुजुर्ग का शव मिलने से मची सनसनी, हत्या की आशंका… 

Latehar Encounter : मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, एक गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में दो शव बरामद किए गए, जिनकी पहचान JJMP के जोनल कमिटी सदस्य पप्पू लोहरा और सबजोनल कमांडर सुदेश गंझू के रूप में हुई। वहीं एक घायल नक्सली आशीष कुमार को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया।

मुठभेड़ में पुलिसकर्मी घायल

इस मुठभेड़ में आरक्षी अवध सिंह घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया है। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

Latehar Encounter : ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबल
Latehar Encounter : ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबल

ये भी पढ़ें- Giridih : खोरठा गायक पर युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप, आरोपी गिरफ्तार…

भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद किया है। एक इंसास राइफल, 20 खोखे, दो मैग्जीन पाउच, एक टीवीएस रेड एंड ब्लैक मोटरसाइकिल, तीन पिट्ठू बैग, एक सोल्डर बैग, एक तिरपाल, एक प्लास्टिक सीट बरामद किया है।

नक्सली पप्पू लोहरा का आपराधिक इतिहास

बताते चलें कि पप्पू लोहरा वर्ष 2009-10 से JJMP से जुड़ा था और लातेहार सहित आसपास के जिलों में आतंक फैलाकर लेवी वसूलने, विकास कार्यों में बाधा डालने और आम जनता में डर का माहौल बनाने जैसे कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है। उसकी अगुआई में कई पुलिसकर्मी और आम नागरिक मारे गए।

ये भी पढ़ें- Love Affairs : 6 बच्चों की मां को हुआ भांजे के साथ प्यार, जेवर लेकर दोनो फरार, यहां का है मामला… 

पुलिस की बड़ी कामयाबी

लातेहार पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नक्सलियों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। SP लातेहार ने बताया कि यह मुठभेड़ नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe