जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत ! ग्रामीणों ने लगाया प्रशासन पर सच छुपाने का आरोप

छपरा : अमनौर और मकेर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है. साथ ही आधा दर्जन लोगों की जहरीली शराब पीने से हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि मृतक के परिजनों ने पुलिस के दबाव में आकर बयान बदल दिया है. शव को दाह संस्कार भी करवा दिया गया है. मढ़ौरा अनुमंडल के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा का कहना है कि ठंड से मौत हुई हैं. जबकि ग्रामीणों का कहना जहरीली शराब के सेवन से सभी लोग मर रहे है. अधिकारी और स्थानीय जन प्रतिनिधियों के दबाव में बयान बदल रहे है.

22Scope News

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की पहचान में अमनौर निवासी नरसिंह, भानपुर निवासी 55 वर्षीय राम नाथ राय, परमानन्द छपरा गांव निवासी 45 वर्षीय कृष्णा महतो उर्फ टूना महतो, बसंतपुर बंगला निवासी 52 वर्षीय ईशा मिया, वहीं परमानन्द छपरा गांव निवासी पलटन महतो के आखों की रौशनी गायब हो गई हैं. जिसका उपचार मुजफ्फरपुर के किसी निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.

वहीं मकेर प्रखण्ड के मृतको की पहचान नवगाढा गांव निवासी 55 वर्षीय भरत राय, नंदन कैतुका गांव निवासी 55 वर्षीय बृजबिहारी राय, आरा मशीन पर काम करने वाला कारीगर अनिल मिस्त्री शामिल है. वही तारा अमनौर गांव निवासी 20 वर्षीय सूरज बैठा को छपरा के निजी अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है.

पुलिसिया भय के कारण सभी लोग अपना-अपना जुबान बंद किये हुए है. पुलिस इसे ठंड के कारण हुई मौत की बात कह रही है. लेकिन आस पास के ग्रामीण औऱ मृतक के परिजन जहरीली शराब के सेवन से मौत की बात कह रहे है.

22Scope News

जहरीले शराब की मौत के बात सामने आने पर सीवान के भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम, सारण राजद के जिलाध्यक्ष सुनील राय, राजद के जिला महासचिव सह पूर्व मुखिया विजय कुमार विधार्थी मृतक के परिजनों से मिलें. पीड़ित परिजनों से ढांढस बढ़ाते हुए कहा की आपको न्याय जरूर मिलेगी. आगे उन्होंने कहा कि सरकार के शराब बंदी पूर्ण रूप से फेल है. यह सरकारी तंत्र के लिए एक व्यवसाय बना हुआ है. जो गरीबो को पीने पर जेल भेजा जाता है. गांव कस्बो में पुलिस की मिली भगत से जहरीली शराब का धंधा फल फूल रहा है. गरीब जनता शराब पीकर दम तोड़ रहे है. जहरीली शराब के सेवन से मौत होने के बाद उनके परिजनों को डरा धमका कर बयान बदलवाया जा रहा है. सरकार से स्थानीय पुलिस अधिकारी को बरखास्त करने की मांग की हैं.

रिपोर्ट : रंजीत

जदयू महिला सेल की जिलाध्यक्ष के परिजन का मिला शव, ड्राइविंग सीट पर मिली डेड बॉडी

जहरीली शराब पीने से दो युवक की मौत, एक युवक बीमार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *