Patna- राजधानी पटना का दिल अशोक नगर में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े एक महिला से सोने के चेन में हीरा लगा लॉकेट छीन लिया. महिला ने अपराधियों का विरोध भी किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. अशोक नगर जैसे हाई प्रोफाइल इलाके में इस प्रकार की घटना से हड़कंप मच गया है.
पीड़ित महिला प्रीति झुनझुनवाला अपनी मां के साथ घर से मार्केट के लिए निकली थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अपराधियों के थड़पकड़ में जुट गयी है, पूरी वारदात पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. लॉकेट की कीमत ₹1लाख ₹50 हजार बतायी जा रही है.
राजधानी पटना के पौश इलाके में इस तरह की वारदात राज्य में अपराधियों के बेखौफ मंसूबे को जाहिर कर रहा है, साथ ही महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं, बिते दिनों इस प्रकार की कई घटनायें सामने आ चुकी है, पुलिस की ओर से चौकसी से दावे किए जा रहे हैं, लेकिन अपराधी लगातार बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिए जा रहे हैं. जब राजधानी का पौश इलाका भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है तब राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों का क्या हाल होगा.