Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

कॉमन सिविल कोड के बाद अब नयी शिक्षा नीति पर भाजपा जदयू में टकराव, क्या जुदा हो सकती है दोनों की राह

After the common civil code, now there is a conflict on the new education policy, is the Nitish government standing on two paths

Patna-conflict on the new education policy- कॉमन सिविल कोड के बाद अब नयी शिक्षा नीति के सवाल पर भाजपा और जदयू के बीच तलवार तनती नजर आ रही है. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में मुगलकालीन इतिहास की पढ़ाई जारी रहेगी.

विजय चौधरी ने कहा है कि युवा पीढ़ी को अपने इतिहास की सभी चीजों से अवगत होना चाहिए. मुगल शासन काल हमारे इतिहास का अविभाज्य हिस्सा है. हमारे बच्चों को इसकी जानकारी होनी ही चाहिए. सरकार इसमें कोई बदलाव नहीं करने जा रही है. केन्द्र सरकार को भी इस मामले पर विचार करना चाहिए.

विजय चौधरी ने कहा कि इस मामले में हमारा स्टैंड क्लियर है, इतिहास के विभिन्न काल खंडों में जो घटनाक्रम हुआ, जो गतिविधियां हुई इसे नकारा नहीं जा सकता.

पाठ्यक्रम बनाने के लिए सीबीएसई स्वतंत्र, लेकिन बिहार में लागू नहीं होगा यह 

विजय चौधरी ने कहा कि यह सीबीएसई का पाठ्यक्रम है, वह पाठ्यक्रम बनाने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन इसे बिहार में लागू नहीं किया जाएगा.

यहां बता दें कि इसके पहले कॉमन सिविल कोड को लेकर भी भाजपा जदयू आमने-सामने खड़े नजर आ रहे हैं, जदयू की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यहां कॉमन सिविल कोड लागू नहीं किया जाएगा.

जदयू के उपेन्द्र कुशवाहा ने इस मामले पर अपना स्टैंड क्लियर करते हुए कहा कि भारत के अलग-अलग हिस्सों की भाषा और संस्कृति अलग है, हमारे खान-पान और वेश-भूषा में भी विविधता है. कॉमन सिविल कोड के नाम पर एक कानून सबों पर थोपा नहीं जा सकता.

रिपोर्ट-प्रणव राज

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में जदयू के आठ पदाधिकारी निष्कासित

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe