Nirsa– यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एटक के वरिष्ठ नेता और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की उपस्थिति में भाजपा नेता और निरसा चिरकुंडा व्यापार सहयोग समिति के चेयरमेन मन्नू तिवारी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एटक की सदस्यता ग्रहण की.
विधायक ढुल्लू महतो ने एटक में जुड़ने वाले सभी सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया निस्वार्थ भावना से मजदूरों के हित में काम करने की सलाह दी.
ढुल्लू महतो ने कहा कि निरसा क्षेत्र में कई जनप्रतिनिधि और मजदूर यूनियन मजदूर विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. इन मजदूर विरोधी जनप्रतिनिधियों और यूनियनों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ही एटक को मजबूत किया जा रहा है. विशेष रूप से एमपीएल में विस्थापितों की लड़ाई को एटक के बैनर तले लड़ कर मुकाम तक पहुंचाया जाएगा.
कार सवार अपराधियों का तांडव, मॉर्निंग वॉक के लिए निकली नाबालिक को अगवा कर दुष्कर्म