सीवान में सियासत का खूनी चेहरा,घात लगाए बदमाशों ने किया हमला

सीवान में सियासत का खूनी चेहरा,घात लगाए बदमाशों ने किया हमला

घात लगाए बदमाशों ने किया हमला

Siwan-जहां निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर जानलेवा हमला हुआ है. सोमवार रात को निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर गोलियों से हमला हुआ.

अपराधियों ने निर्दलीय उम्मीदवार के काफिले पर कई राउंड गोलियां चलाई है.

गनीमत रही कि रईस खान इस हमले में बाल बाल बच गए.

घात लगाए बदमाशों ने किया हमला

चुनाव खत्म होने के बाद सीवान से सिसवन अपने घर जाने के दौरान रईस खान के काफिले पर हमला हुआ.

इस हमले में दो समर्थकों को गोली लगी है.

वही काफिले के पीछे से इन्ही के गांव का युवक एक दूसरे वाहन सेे घर लौट रहा था अपराधियों ने समर्थक की गाड़ी समझकर उस पर भी गोली बरसा दी.

जिससे युवक की मौत हो गई। घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महूअल गांव के समीप की है.

घटनास्थल से गोली के कई खोखे भी मिले हैं।फिलहाल घायलों का इलाज सीवान के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

मृतक की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर के निवासी विनोद यादव के रूप में हुईं.

वहीं घायलों में बबलू खान और भूलन मियां शामिल हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।

पुलिस की तफ्तीश तेज

एसपी शैलेश सिन्हा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली.

पुलिस घटनास्थल पर भी पहुंच मामले की तफ्तीश कर रही है। इस घटना के पीछे किसकी साजिश है और कौन अपराधी छिपे हैं पुलिस की तहकीकात जारी है.

बताएं कि सोमवार , चार अप्रैल को बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ है जिसमें 24 सीटों के लिए कुल मिलाकर 187 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

रिपोर्टर: विजय (सिवान)

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − 2 =