Patna– इस बार के बजट में बिहार को 6549 करोड़ की राशि उपलब्ध करवायी गयी है. इसके साथ ही आंतरिक संसाधन, पीपीपी और अन्य माध्यमों से लगभग 6057 की राशि का निवेश होगा, इस प्रकार कुल 12606 करोड़ की राशि रेलवे में निवेश होगा. इस राशि से नई रेल लाईनों के निर्माण, आमान परिवर्तन और दोहरीकरण से जुड़ी 57 परियोजनाओं के पूरी किया जाएगा.
बजट में सोननगर-दुर्गावती के बीच 17 आरओबी (डीएफसी) का निर्माण के लिए 68 करोड़, सोननगर-गढ़वा रोड के मध्य 08 व आरा-सासाराम रेलखंड पर 60 समपारों का निर्माण के लिए 12 करोड़ रूपए आंवटित किए गए है. इसके साथ ही रांची रोड-भुरकुंडा,फफरकुड-मगरदहा,गढ़वा रोड-गढ़वा,मेरलग्राम-गढ़वा,जारंगडीह-बोकारो धर्मल, पिंधमगंज-महुरिया, विधमगंज-नगर उंटारी को भी राशि आवंटित की गयी है. खगडिया-कुशेश्वरस्थान के लिए 735 करोड़ 160 करोड़, जयनगर-दरभंगा नरकटियागंज (268 किमी) के लिए भी राशि आवंटित की गयी है.