धनबाद : कोयलांचल में बिजली रानी की बेवफाई से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. ऐसे में बिजली विभाग के पदाधिकारी और कर्मी आम लोगों का फोन तक रिसीव नहीं कर रहे हैं.
लोगों को बिजली कट की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से धनबाद विधायक राज सिन्हा बुधवार को बिजली विभाग के जीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जीएम के साथ कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया. उन्होंने पावर कट से लोगों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द लोगों को बिजली कट की समस्या से छुटकारा नहीं दिलाया गया तो विभाग को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
लोगों की समस्याएं होंगी दूर- राज सिन्हा
जीएम से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक ने बताया कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि 24 घंटे के अंदर लोगों की समस्याएं दूर हो जाएंगी. ग्रीड और फीडर में जो समस्याएं उत्पन्न हो रही थी उसे दूर कर लिया गया है.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल
Highlights