डीएमसीएच इलाके में मेडिकल छात्रों का उत्पात, दुकान समेत चार लोगों को जिं’दा ज’लाने का प्रयास

डीएमसीएच इलाके में मेडिकल छात्रों का उत्पात, दुकान समेत चार लोगों को जिंदा जलाने का प्रयास

दरभंगा : डीएमसीएच इलाके में मेडिकल छात्रों का उत्पात, दुकान समेत चार लोगों को जिंदा जलाने का प्रयास- दरभंगा के डीएमसीएच इलाके मेडिकल छात्रों का उत्पात देखने को मिला. इस दौरान दुकान समेत चार लोगों को जिंदा जलाने का प्रयास भी किया गया. मेडिकल छात्र और दुकानदार में झड़प की पुष्टि एसडीपीओ ने की है. हालांकि एसडीपीओं ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. दरभंगा के नाका नंबर छह डीएमसीएच इलाके में देर रात तक रणक्षेत्र में बदल गया. चारो तरफ चीखने चिल्लाने की आवाज के साथ सिलेंडर ब्लास्ट के आवाजों से इलाके में सनसनी फैल गयी.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला दरभंगा मेडिकल कॉलेज के छात्र और मेडिकल दुकानदार के बीच बहस से विवाद शुरू हुआ. पीड़ित दुकानदार की माने तो मेडिकल कॉलेज के छात्र मेडिकल दुकान से सटे किराना दुकान पर मैगी लेने पहुंचे, लेकिन दुकानदार कहीं गये थे, जिसके बाद मेडिकल दुकान पर बैठे स्टाफ से छात्रों ने पूछा कि किराना दुकानदार कहां है.

मेडिकल छात्रों पर कैंची से वार करने का आरोप

जिसपर मेडिकल दुकानदार ने कहा कि रुकिये कुछ देर में दुकानदार आ जायेंगे. लेकिन मेडिकल के छात्रों ने खुद का अपमान और स्टाफ पर बत्तमीजी का आरोप लगाया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गया. फिर मेडिकल छात्रों ने फोन कर और छात्रों को बुला लिया और हंगामा करते हुए मेडिकल दुकानदार के स्टाफ के चेहरे पर मेडिकल छात्रों ने कैंची से वार कर दिया. फिर हंगामा बढ़ गया. हंगामा सुन दुकान के मालिक भी बाहर निकले, जिसके बाद मेडिकल दुकानदार और किराना दुकानदार से बहस करते हुए छात्रों के द्वारा पेट्रोल छिड़क कर दुकान को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में चार दुकानदार भी झुलस गये.

22Scope News

80 लाख के दवा को किया आग के हवाले- दुकानदार

मेडिकल दुकान के मालिक जावेद खान ने बताया कि मेडिकल छात्र और स्टाफ के झगड़े की आवाज घर तक पहुंची, जो दुकान के पीछे ही घर में हम सोये हुए थे. जैसे ही आवाज आई घर से बाहर निकले, देखा कि दुकान के आगे भीड़ लगी थी. छात्रों को समझने की कोशिश भी किया, लेकिन वे लोग नहीं माने. मेडिकल छात्रों के हाथ में पेट्रोल था. जिसे शरीर पर फेंकना शुरू कर दिया और साथ ही माचिस भी मार दिया. इस घटना में चार लोग झुलसे हैं. साथ ही लाठी से भी वार किया गया, जिसमें हाथ टूट गया सर भी फट गया. वहीं दुकान में रखे करीब 80 लाख के दवा को भी मेडिकल छात्रों ने जला दिया. साथ ही अगल-बगल के तीन और दुकान को जला दिया गया.

घटना में दो पुलिसकर्मी घायल

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार जिले के कई थाने की पुलिस के साथ पहुंचे. और स्थिति को नियंत्रण में किया. एसडीपीओ ने कहा कि मेडिकल छात्र और दुकानदारों की बहस से शुरू हुआ मामला इतना बड़ा हो गया, और चार दुकान को भी जला दिया. साथ ही हमारे दो पुलिस कर्मी भी घायल है. हम सभी यहां कैम्प कर रहे हैं. स्थिति नियंत्रण में है. मेडिकल छात्रों ने अपने तरफ से सफाई देने से इंकार किया है.

रिपोर्ट: रवि

हिजाब के समर्थन में डीएम कार्यालय पर एआईएसएफ का प्रदर्शन

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *