बाहुबली पप्पू देव की पुलिस हिरासत में मौत, गिरफ्तारी से पहले हुआ था एनकाउंटर

सहरसा : सहरसा जिला अंतर्गत बिहरा के बाहुबली पप्पू देव की पुलिस हिरासत में हार्ट अटैक से मौत हो गई. गिरफ्तारी से पहले बाहुबली पप्पू देव के समर्थकों के साथ पुलिस का एनकाउंटर हुआ था. एनकाउंटर देर की बतायी जा रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाहुबली पप्पू देव को देर रात पुलिस पकड़ने गयी थी. उसी दौरान पुलिस के साथ गोलीबारी शुरू हो गई. पुलिस के मुताबिक खुद को चौतरफा घिरा देख भागने के लिए पप्पू देव ने दीवार से छलांग लगा दी, जिसके कारण वे गिर गए. इसी दोरान पुलिस ने उसे रायफल के साथ गिरफ्तार किया.

पप्पू देव की पुलिस कस्टडी में हार्ट अटैक से मौत

बताया जा रहा है कि पप्पू देव को पुलिस ने जमीन कब्जे के एक मामले में शनिवार को हिरासत में ले लिया था और वहीं उसे दिल का दौरा पड़ा। सहरसा में कोसी के कुख्यात पप्पू देव की रविवार की सुबह में ही पुलिस हिरासत में मौत हो गई. शनिवार की शाम पप्पू देव और उसके शागिर्दों के साथ पुलिस का एनकाउंटर हुआ था. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलियां चलीं. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने पप्पू देव को गिरफ्तार कर लिया और सहरसा थाने ले आई. लेकिन रात में उसने सीने में दर्द की शिकायत की और अस्पताल ले जाते-जाते उसकी हालत और बिगड़ गई.

कस्टडी में ही पड़ा दिल का दौरा

सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने पप्पू देव को पटना या दरभंगा ले जाने की सलाह दी. पुलिस इसकी तैयारी कर ही रही थी कि पप्पू देव ने दम तोड़ दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल का दौड़ा पड़ने से उसकी मौत हुई है. लेकिन पप्पू देव की मौत के बाद उसके समर्थकों का अस्पताल में जमावड़ा लग गया है और वो इसे पुलिस कस्टडी में थर्ड डिग्री के चलते मौत बता रहे हैं. कोसी के डॉन कहे जाने जाने वाले पप्पू देव पर बिहार से लेकर नेपाल तक 150 के करीब केस दर्ज थे.

पुलिस और पप्पू समर्थकों में हुआ था एनकाउंटर

शनिवार की शाम पुलिस को खबर मिली कि सदर थाना के सराही इलाके में में पप्पू देव अपने हथियारबंद गुर्गों के साथ एक जमीन पर कब्जे के लिए पहुंचा हुआ है. मौके पर ही पुलिस ने छापेमारी कर दी और तीन लोगों को एक पिस्टल, देसी कट्टे और एक दर्जन राउंड गोलियों के साथ दबोच लिया. लेकिन इसी बीच बांकी अपराधी एक स्कॉर्पियो से फरार हो गए.

भागते समय पकड़ा गया पप्पू देव

पुलिस के मुताबिक खुद को चौतरफा घिरा देख भागने के लिए पप्पू देव ने दीवार से छलांग लगा दी और पुलिस ने उसे उसके रायफल के साथ ही गिरफ्तार कर लिया. सहरसा एसपी ऑफिस से जानकारी दी गई है कि शनिवार-रविवार की रात दो बजे पप्पू देव ने सीने में दर्द की शिकायत की. इसके बाद उसे सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. लेकिन रात के 3ः10 बजे उसे डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दरभंगा या पटना ले जाने की सलाह दी. पुलिस उसे ले जाने की तैयारी कर ही रही थी कि सुबह 4 बजे पप्पू देव ने दम तोड़ दिया.

रिपोर्ट : राजीव झा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × one =