Begusarai– मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर ढाला में सब्जी बेच कर अपना जीवन यापन करने वाले मोहम्मद अयूब को अपराधियों ने गोली मार दी. बताया जा रहा है कि आरोपी अशोक पासवान सब्जी विक्रेता अयूब से फ्री में सब्जी देने की मांग कर रहा था, जब उसे फ्री में सब्जी नहीं मिली तो अयूब को गोली मार दिया.
गंभीर अवस्था में अयूब को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.इधर घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने बांस बल्ली से घेरकर सड़क को जाम कर दिया. ये लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. खबर मिलने के बाद मटिहानी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बूझाकर सड़क खाली कराया.
इसके पहले भी अपराधियों ने जून 2019 में इसी खोरमपुर ढाला पर फुटकर सब्जी विक्रेता गंगा महतो की गोली मार कर हत्या कर दी थी. तब अपराधियों ने फ्री में खीरा देने की मांग की थी. अब अयूब को गोली मारी गई है.