Palamu -नक्सली मृत्युंजय भूइयां बूढ़ा पहाड़ दस्ता छोड़ कर फरार, पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण करने की संभावना. दस लाख का इनामी है मृत्युंजय भूइयां. इसके साथ ही यह खबर भी आ रही है कि 10 लाख का इनामी और कुख्यात टीपीसी कमांडर भीखन गंझूको रांची के पंडरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. यद्धपि अब तक उसकी गिरप्तारी की पुष्टी नहीं की गयी है.
रिपोर्ट- संजीत- मुर्शिद