Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

स्थापना दिवस पर बिहार बीजेपी ने अटल जी को किया याद

पटना : स्थापना दिवस पर बिहार बीजेपी ने अटल जी को किया याद- बीजेपी

आज 42वां स्थापना दिवस मना रहा है. बिहार में भी प्रदेश कार्यालय में आज पार्टी की स्थापना दिवस मनाई गई.

कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसके बाद पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन भी किया गया.

उसके बाद पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला गया.

कांग्रेस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने आज ही के दिन मुंबई में कहा था

‘‘अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा’’ आज 42 वर्षों बाद

19 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और उनके समर्थन से सरकार बनी हुई है. यह बताता है कि अटल जी की भविष्यवाणी आज जमीन पर उतारने का काम हुआ है. अटल जी ने कांग्रेस को कहा था भविष्य में देश आप पर हंसेगा वह आज चरितार्थ हो रहा है. 17 राज्यों में कांग्रेस का कोई नहीं है. जिस तरीके से परिवारवाद की राजनीति करते हैं केवल परिवार ही बचेगा और कोई नहीं बचेगा.

विश्व गुरु बनेगा भारत

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को 2025 और 2024 से आगे जाना है. बीजेपी नेतृत्व इतना सबल है कि उन्होंने पूरे भारतवर्ष में भारत की गरिमा को जो पहले विश्व गुरु कहलाता था उस स्थान पर भारत को पहुंचाने का संकल्प नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी के जेपी नड्डा ने लिया है. उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम लोग बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में जुड़े हुए हैं

2025 तक नीतीश कुमार ही रहेंगे मुख्यमंत्री- तारकेश्वर

उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा उन्होंने क्या कहा कुछ सुना नहीं मैंने लेकिन जो कार्यकाल है एनडीए सरकार का 2025 तक एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे.

रिपोर्ट : शक्ति