Thursday, July 31, 2025

Related Posts

इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में भी अभी खुले रहेंगे बिहार के स्कूल

इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में भी अभी खुले रहेंगे बिहार के स्कूल

Patnaइस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में भी अभी खुले रहेंगे बिहार के स्कूलबिहार में जारी भीषण गर्मी और

चिलचिलाती धूप के बावजूद बच्चों को स्कूल से मुक्ति अभी नहीं मिलने वाली है.

शिक्षा विभाग की योजना कोरोना काल में बाधित हुई पढ़ाई-लिखाई की क्षतिपूर्ति करने की है.

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गर्मी की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

सरकार फिलहाल स्कूलों को बंद करने के पक्ष में नहीं है.

वैसे भी कोरोना की वजह से स्कूल लम्बे समय तक बंद रहा है.

बच्चों की पढ़ाई काफी बाधित हुई है.

शिक्षा विभाग स्थिति पर नजर बनाये हुए है.

फिलहाल स्कूल को बंद करना उचित नहीं है. लेकिन इसके साथ ही सराकर छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति भी फिक्रमंद है.

उचित समय पर  आने पर इस मामले में निर्णय लिया जायेगा.

आगे भी तापमान में  बढ़ोतरी होगी, तो सरकार आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार अपना फैसला लेगी.

बता दें कि अभी पूरे बिहार में गर्मी का कहर चल रहा है.

आलम यह है कि दोपहर में घर से निकलना मुश्किल है.

गरम हवा के थपेड़ों से लोग अपने घर में दुबके पड़े हैं.

मौसम विभाग की ओर से भी इसमें कोई सुधार की बात नहीं कही जा रही है.

रिपोर्ट- प्रणय

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe