पटना : बिहार में सियासी गलियारे से बड़ी खबर आ रही है. बीजेपी की नरकटियागंज से विधायक रश्मि वर्मा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बिहार विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है.
बता दें कि पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही नरकटियागंज से बीजेपी की प्रत्याशी रश्मि वर्मा ने बीजेपी पार्टी ज्वाइन की थी. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले उन्हें पार्टी में शामिल किया था और विधानसभा का टिकट दे दिया था. रश्मि वर्मा 2014 से पहले जेडीयू में थी.
उन्होंने बिहार विधानमंडल के अध्यक्ष को संबोधित पत्र में लिखा है कि मैं निजी कारणों से बिहार विधानसभा की सदस्यता से स्वेच्छा से त्याग पत्र दे रही हूं. मेरे त्याग पत्र को स्वीकार करने की कृपा करेंगे. हालांकि निजी किन कारणों से वे त्याग पत्र दे रहीं हैं इसका पत्र में इसका उल्लेख नहीं है. निजी कारणों की जानकारी के लिए विधायक से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है तो वे फोन नहीं उठा रहीं हैं. पत्र 09 जनवरी 2022 को विधायक के लेटर हेड पर लिखी गई है. इस पत्र को दिखाते उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है. चर्चा है कि कुछ पारिवारिक संपत्ति विवाद की वजह से विधायक व उनके समर्थकों पर हाल के दिनों में कुछेक मुकदमे भी हुए हैं. एक व्यक्ति विशेष के दबाव की भी त्याग पत्र देने की चर्चा है. हालांकि विधानसभा कार्यालय से इस्तीफे स्वीकार करने की खबर नहीं है.
रिपोर्ट : शक्ति