Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

42वें स्थापना दिवस पर बीजेपी ने निकाला जुलूस, बाबूलाल बोले- देश सेवा के लिए बनी है पार्टी

रांची : 42वें स्थापना दिवस पर बीजेपी ने निकाला जुलूस, बाबूलाल बोले- देश सेवा के लिए बनी है पार्टी- बीजेपी

आज 42वां स्थापना दिवस पूरे देश में मना रहा है.

झारखंड में भी प्रदेश कार्यालय में आज पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया.

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और सैकड़ों की संख्या में

मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन भी किया गया.

उसके बाद पार्टी कार्यालय से अरगोड़ा चौक तक जुलूस निकाला गया.

इस दौरान 22 Scope ने बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी से खास बातचीत में कहा कि यह हम सबों के लिए गौरव का विषय है कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का एक सक्रिय सदस्य बनने का मौका मिला. यह पार्टी सिर्फ देश सेवा के लिए बनी है. ना कि राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए, देश को आगे बढ़ाने में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात जुटे हुए हैं. बिना थके बिना रूके हुए देश की सेवा कर रहे हैं. उनकी सोच और उनकी योजना आज जन-जन तक पहुंच रही है.

लोगों के जीवन में आया बदलाव

उन्होंने कहा कि कई योजनाएं ऐसी है जो लोगों के जीवन में बदलाव लाया है. आज भारत विश्व में एक अपनी अलग पहचान बना चुकी है. दुनिया की कई ताकतवर देश भारत की ओर टकटकी निगाह लगाकर देखती है. भारत का मान और सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया है. वहीं झारखंड में चल रहे सियासी अस्थिरता को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा यह सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बार-बार अपने ही विधायकों को बदनाम कर रहा है. बीजेपी को उनसे कोई मतलब नहीं है. बीजेपी का जनाधार झारखंड में मजबूत है और मजबूत हो रहा है. आने वाले दिनों में एक बड़ी मार्जिन से चुनाव जीतकर हम जनता की सेवा करेंगे.

बीजेपी का सदस्य बनना गौरव की बात

वही और कार्यकर्ता और नेता ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और ऐसे में बीजेपी का सदस्य बनना हम सबों के लिए गौरव की बात है. देश का जो मान सम्मान बढ़ा है इससे हम सभी गौरवान्वित महसूस करते हैं. हम आशा और उम्मीद करते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री इसी तरह दिन-रात देश की जनता का सेवा करते रहेंगे. भगवान उनकी आयु और लंबी करें ताकि देश का नाम दुनिया में और रोशन कर सकें.

रिपोर्ट: मदन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल का एक और “आरोप बम”, मुख्यमंत्री हेमंत को पत्र लिख उत्पाद विभाग में जतायी भष्ट्राचार आशंका

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...