Bochahan Assembly ByElection : बोचहां उपचुनाव में बीजेपी ने अपनी हार स्वीकारी, राजद को दिखाया आईना

Bochahan Assembly ByElection : बोचहां उपचुनाव पर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने यह स्वीकार कर लिया है कि अभी तक के हालात को देखकर लग रहा है कि हम उपचुनाव हार रहे हैं. प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रतन पटेल ने कहा कि राजद को ज्यादा इतराने की जरूरत नहीं है. उपचुनाव से किसी सरकार के काम की गणना नहीं की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि जब भी आम चुनाव या विधानसभा चुनाव होगा जीत हमारी ही होगी, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि हममें कमी रह गई है और उस कमी को हम उसकी समीक्षा करेंगे. हमने अपनी नीति जनता को नहीं समझा पाए. अब इसकी समीक्षा के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

18वें राउंड के बाद अमर पासवान 25 हजार वोटों से आगे

बोचहां में 18वें राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी अमर पासवान 25333 वोट की लीड बनाए हुए हैं. 18वें राउंड की गिनती में अमर पासवान को 59597 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी की बेबी कुमारी को 34264 और वीआईपी की गीता कुमारी को 19614 वोट मिले हैं.

रिपोर्ट : प्रणव राज

बोचहां उपचुनाव में से राजद भारी जीत, 36 हजार वोटों से जीते अमर पासवान

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + twenty =