Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

Muzaffarpur : कैडिला की जाइकोव डी की क्यों हो रही वापसी, जानिए क्या है कारण

टीका का 40 हजार डोज़ बेकार, एक महीने की तैयारी और ट्रेनिंग पर फिरा पानी

मुजफ्फरपुर : कैडिला की जाइकोव डी  – बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महीने की तैयारी और ट्रेनिंग सब धरी की धरी रह गयी.

पेन लेस टीका जाइकोव डी को अब मुख्यालय को वापस करना पड़ेगा. क्योंकि अगले महीने इसकी एक्सपायरी है.

मुजफ्फरपुर स्थित सदर अस्पताल में इस टीका का 40 हजार डोज़ आया था,

लेकिन जिस दिन से इस टीका को देने का निर्णय लिया गया था, उसके ठीक एक दिन

पहले मुख्यालय द्वारा निर्देश मिला कि अभी इस टीके को देने पर रोक लगाई जाए.

जिसके बाद वैक्सीनेशन नहीं हुआ है.

vaccine1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

अब इसको लेकर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके पांडेय ने बताया कि कोविन के पोर्टल पर

इस टीका से सम्बंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं होने के कारण टीकाकरण पर रोक लगायी गयी थी.

पोर्टल पर सिर्फ कोविशिल्ड और को-वैक्सीन की जानकारी उपलब्ध है. जो की जाइकोव डी टीका

देने के लिए एएनएम और स्वास्थ्यकर्मियों को सदर अस्पताल में ट्रेनिंग भी दी गयी थी.

इसके साथ जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर रखी थी.

लेकिन ऐन वक्त पर इसपर रोक लगा दी गयी थी.

डॉ. पांडेय ने बताया कि अगले महीने यह एक्सपायर हो जाएगा. इसे लेकर मुख्यालय से निर्देश मांगा गया है.

इसे वापस करने की कवायद की जा रही है. मुख्यालय ने होल्ड पर रखने को कहा है, लेकिन

अब शीघ्र ही इसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू होगी. आपको बता दें कि जाइकोव डी टीका नीडल लेस था.

इससे लाभुक को दर्द नहीं होता. कोविशिल्ड और को-वैक्सीन के बाद यह कोरोना से

बचाव का तीसरा टीका होता, लेकिन अबतक इसके दोबारा इस्तेमाल को लेकर कोई निर्देश नहीं जारी हुआ है.

रिपोर्ट: विशाल

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe