ओबीसी आरक्षण पर सदन में बोले सीएम हेमंत- हेड भी मेरा और टेल भी मेरा ऐसा नहीं होता
रांची : ओबीसी आरक्षण पर सदन में बोले सीएम हेमंत- हेड भी मेरा और टेल भी मेरा ऐसा नहीं होता- झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 11वें दिन आजसू विधायक लम्बोदर महतो ने पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मामला उठाया. इस पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि सदस्य ने काफी मेहनत कर और कोर्ट के फैसले को पढ़कर कर सवाल लाया है. लेकिन इस फैसले में कहीं यह बाध्यता नहीं है. ट्रिपल टेस्ट लागू हो तभी चुनाव हो, ऐसा होता तो बंगाल समेत कई राज्यों में चुनाव नहीं होते.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि दूसरी तरफ मुखिया को सड़क पर उतारने की योजना भी बना रहे हैं, और सदन में आरक्षण की भी मांग की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हेड भी मेरा और टेल भी मेरा, ऐसा नहीं होता है. लेकिन हम सभी आरक्षण के पक्षधर हैं. इसमें हाउस होल्ड सर्वे होने हैं. सवा तीन करोड़ की आबादी है तो इसमें समय लगेगा. हमारी कोई इक्षा नहीं है कि चुनाव टाला जाय, लेकिन कोरोना को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है.
ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी
बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने ग्रामीण इलाकों के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी का मामला उठाया, और स्थान्तरण नीति लाने की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले के ट्रांसफर नीति में कई कठिनाइयां थी, लेकिन नई नीति जल्द बनाकर गृह जिलों में स्थानांतरित किया जाएगा.
रिपोर्ट : मदन सिंह
बड़का काहे दे रहे हैं छोटका ही दे दीजिए, अनंत सिंह और रीतलाल यादव का वायरल वीडियो