जातीय जनगणना पर सीएम नीतीश लें फैसला, जगदानंद सिंह के बयान पर जदयू की सफाई

पटना : जातिगत जनगणना को लेकर राजद कार्यालय में जगदानंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर नीतीश सरकार वैसे लोगों का विरोध करें जो इसके खिलाफ हैं. इस फैसले पर राजद हमेशा नीतीश कुमार के साथ खड़ी रहेगी. यह राजद की पुरानी मांग है. इसके लिए भाजपा के स्टैंड का इंतजार करना ठीक नहीं है. केन्द्र की भाजपा सरकार पहले ही इसे मना कर चुकी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से शिक्षा, जन्म दर, पशुओं की जनगणना की जाती है, ताकि यह पता चलता है कि शिक्षित और अशिक्षित कितने हैं, जन्म दर क्या है. वैसे ही जातीय जनगणना होने से लोगों की समस्याओं को समझ कर उसका निराकरण किया जा सकता है.

पटना में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा है कि अगर राज्य चाहे तो अपने स्तर से जातिगत जनगणना करा सकते हैं. लिहाजा मुख्यमंत्री फैसला लेने में देर क्यों कर रहे हैं. राजद शुरू से ही जातिगत जनगणना को लेकर अपने स्टैंड पर कायम है. नीतीश कुमार को देर नहीं करनी चाहिये. जातिगत जनगणना को लेकर बिहार का सबसे बड़ा दल उनका समर्थन करेगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो दिन पहले कहा था कि वे बिहार में अपने स्तर से जातिगत जनगणना के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाना चाहते हैं. लेकिन बीजेपी की ओर से सहमति नहीं आयी है. वे बीजेपी की सहमति मिलने के बाद सभी दलों की बैठक बुलायेंगे. नीतीश कमार ने संकेतों में ही बीजेपी को जातिगत जनगणना रोकने का जिम्मेवार ठहराया है.

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही जातिगत जनगणना को लेकर मना कर चुकी है. केंद्र सरकार ने ये भी कहा है कि अगर राज्य चाहे तो अपने स्तर से जनगणना करा सकती है. फिर नीतीश कुमार को देरी नहीं करना चाहिये. राजद को शुरू से ही जातिगत जनगणना को लेकर अपने स्टैंड पर कायम है.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार विधानमंडल में दो बार सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जातिगत जनगणना कराने की मांग कर चुकी है. लेकिन केंद्र सरकार ने पहले ही साफ किया है कि वह जातिगत जनगणना नहीं करायेगी. फिर नीतीश कुमार बहानेबाजी क्यों कर रहे हैं. अभी तो ये साफ दिख रहा है कि नीतीश कुमार बहानेबाजी कर इस मामले को टाल रहे हैं. जबकि फैसला तो सरकार को लेना है. नीतीश कुमार तत्काल बिहार में जातिगत जनगणना शुरू करायें.

राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अब तो हिम्मत दिखाइए. बीजेपी का बहाना बनाना छोड़िये. बीजेपी सिर्फ पार्टी नहीं है बल्कि बिहार में सरकार का अंग है. इस सरकार का मुखिया कौन है. फैसला तो सरकार के मुखिया को लेना है. जरूरत पड़ेगी तो बिहार का सबसे बड़ा दल और महागठबंधन इस मसले पर सरकार का समर्थन करने को तैयार है.

इस मुद्दे पर जदयू नहीं हटेगी पीछे- अभिषेक झा

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऑफर पर जेडीयू ने सफाई दी है. जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने सफाई देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा का मामला हो या जातीय जनगणना, जेडीयू कभी भी अपने स्टैंड से पीछे हटने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि कौन क्या कहता है इस पर नहीं जाना है. अभी भी इन दोनों मुद्दे को लेकर सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक होना बांकी है. जेडीयू कभी भी अपने मुद्दे से पीछे हटने वाली नहीं है.

रिपोर्ट : शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =