समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समस्तीपुर पहुंचे, जहां रामापुर महेशपट्टी में ताजपुर बख्तियारपुर महासेतु निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके बाद फोरलेन निर्माण में गति लाने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर फीडबैक लिया.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम में मीडिया के प्रवेश पर भी पाबंदी लगाई गई थी. बताते चलें कि वर्ष 2011 में नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर ताजपुर महासेतु फोरलेन का शिलान्यास किया था. उस समय निर्माण एजेंसी के द्वारा 5 वर्षों में कार्य पूरा करने की बात कही गई थी. लेकिन शिलान्यास के एक दशक बाद भी फोरलेन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका. इस बख्तियारपुर ताजपुर महासेतु योजना का लगभग 90 फ़ीसदी से अधिक भूभाग मोरवा, मोहनपुर एवं शाहपुर पटोरी प्रखंड में पड़ता है.
रिपोर्ट : सुनील कुमार