Lohardaga– कमल छोड़ एक बार फिर से हाथ थामने के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जिला कांग्रेस कार्यालय, लोहरदगा पहुंचे. उनके साथ-साथ समर्थकों की टोली भी पहुंची. लेकिन ज़िलाध्यक्ष और पार्टी के कई पदाधिकारी मौके से गायब दिखे. इसके बाद से कानाफूसी जारी है. पार्टी कार्यकर्ता भी दबी जुबान गुटबाजी बढ़ने की आशंका जता रहे है. हालांकि इस बारे में खुलकर बोलने से लोग बच रहे हैं. बहरहाल पार्टी में किसी तरह की गुटबंदी से इनकार करते हुए सुखदेव भगत ने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ एक ही गुट है, वह है सोनिया गांधी गुट, लोहरदगा में कोई गुट नहीं है.
ज़िला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के पूर्व प्रदश अध्यक्ष सुखदेव महतो का जोरदार स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुखदेव भगत ने कहा कि अब कांग्रेस के झंडे के साथ ही मेरी अर्थी निकलेगी.
अब कांग्रेस के झंडे के साथ निकलेगी मेरी अर्थी
सुखदेव भगत के घर से कांग्रेस कार्यालय तक सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को हुजूम उनके पीछे-पीछे पार्टी कार्यालय पहुंचा. पार्टी कार्यालय पहुंचते ही सुखदेव भगत ने कार्यालय में जमीन पर बैठते हुए कहा कि कुर्सी के नेता को अपनी जमीन कभी नहीं भूलनी चाहिए. मेरे डीएनए में कांग्रेस है.
रिपोर्ट- दानिश