Sunday, August 3, 2025

Related Posts

धनबाद में लगातार चौथे दिन कोरोना विस्फोट, डीआरएम, एडीआरएम, दो बीसीसीएल जीएम समेत 161 मिले नए संक्रमित

धनबाद : कोयलांचल में लगातार कोरोना वायरस विस्फोट देखने को मिल रहा है. मंगलवार को 161 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. जिसमें धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल, एडीआरएम (इन्फ्रा) एके मेहता, सीनियर डीईएन भजनलाल समेत कई रेल अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं.

अब तक 54 रेलकर्मी हुए संक्रमित

अधिकारियों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. बुखार और सर्दी की शिकायत के बाद इन अधिकारियों ने 2 जनवरी को अपनी आरटी-पीसीआर जांच कराई थी. मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 30 जनवरी को डीआरएम सभागार में आयोजित संसदीय समिति की बैठक के दौरान किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद इन अधिकारियों के पॉजिटिव होने की आशंका जताई गई है. अधिकारियों के संक्रमित होने के बाद डीआरएम ऑफिस में हड़कंप है. डीआरएम ऑफिस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. इस बार अब तक 54 रेलकर्मी भी संक्रमित हुए हैं.

कोरोना संक्रमित मिलने के बाद समाहरणालय में हड़कंप

इतना ही नही धनबाद समाहरणालय के एक बड़े अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद समाहरणालय में हड़कंप मच गया है. अधिकारी के संक्रमित पाए जाने के बाद आनन-फानन में मंगलवार को जिला आपदा विभाग में कोविड जांच कैंप लगाया गया. कैंप में 65 अधिकारी-कर्मचारियों का सैंपल लिया गया. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार समाहरणालय के पांच कर्मचारी संक्रमित मिले हैं.

मेडिकल कॉलेज के छह छात्र संक्रमित

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की आरएसटी किट से जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया है. समाहरणालय के कई अधिकारी व कर्मचारियों के संक्रमित मिलने की जानकारी मिली है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने देर रात तक इसकी पुष्टि नहीं की है. वहीं, मेडिकल कॉलेज के छह छात्र भी संक्रमित पाए गए. वहीं कोयला नगर में पदस्थापित जीएम को-ऑर्डिनेशन प्रकाश चंद्रा व जीएम सिविल एसपी बोस भी संक्रमित पाए गए हैं. सेंट्रल हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रेमी टोपनो और उनकी बेटी भी पॉजिटिव मिले हैं.

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

वाहन ऑनर एसोसिएशन ने बीसीसीएल के सीएमडी को लिखा पत्र, लगाए कई गंभीर आरोप

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe