Siwan– जामो थाना क्षेत्र के सुलतानपुर खुर्द गाँव में अपराधियों ने दिन दहाड़े डीलर और भाजपा नेता जनार्धन सिंह को गोली मार दी.
आनन-फानन में डीलर को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले जाय गया. बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में आये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुटी गई है. गोली क्यों मारी गई अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.